जिला स्तरीय व्याख्यान प्रतियोगिता में ललित धीवर तारालीम प्रथम
व्याख्या में सनातन हिंदू धर्म एवं अयोध्या रामलला मंदिर का इतिहास शामिल करें - अनिल रजक
बेमेतरा: पं. रामकिंकर जी के शताब्दी जन्मोत्सव एवं दीपावली मिलन के पावन अवसर पर "श्रीराम कथा चिंतन रामचरितमानस व्याख्यान प्रतियोगिता" जिला बेमेतरा का कार्यक्रम रविवार दिनांक 10 नवंबर 2024 को बेरला ब्लॉक ग्राम सरदा के मां कर्मा भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 24 नवोदित व्याख्याकारों ने भाग लिया है। कार्यक्रम प्रारंभ श्रीराम दरबार, गोस्वामी तुलसीदास एवं पं.रामकिंकर तैलचित्र में दीप प्रज्वलित जिला संयोजक एवं श्रीरामचरितमानस संघ जिला अध्यक्ष अनिल रजक, जिला सहसंयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष विनोद साहू भिंभौरी, निर्णायक एवं संरक्षक हरिश्चंद्र वर्मा, निर्णायक एवं संरक्षक डा.रिझन सिंह सेन, निर्णायक राजेंद्र झा, बेरला तहसील अध्यक्ष पंचराम यादव, बेमेतरा तहसील अध्यक्ष देवराम साहू पार्षद, सरदा शक्ति केन्द्र अध्यक्ष सुरित राम साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक एवं श्री रामचरितमानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि हमें श्रीरामचरितमानस के व्याख्या में सनातन हिंदु धर्म, श्रीराम मंदिर अयोध्या का इतिहास एवं शिष्टाचार, घरों के बच्चों में श्रीरामचरितमानस ग्रंथ द्वारा संस्कार जीवनशैली के लिए भी व्याख्या में समाहित कर संदेश देना है। निर्णायक डॉ रीझन सेन ने कहा कि जो हम कथा कह रहे हैं उसके गहराई में जाकरके उस ज्ञान रूपी मोती को ढूंढ कर सभी में परोसना है और अपने-अपने जीवन में चरित्र निर्माण करना है। निर्णायक राजेंद्र झा ने कहा कि सारे व्याख्या कर की समीक्षा हेतु पहले भूमिका बनाएं मंगलाचरण करें फिर कथा रूपी धारा प्रवाहित करें।
निर्णायक हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म के अनुयाई हैं और रामचरितमानस ग्रंथ का प्रचार प्रसार और अपना कल्याण तभी हो सकता है जब हम अपने घर से इस संस्कार को धारण कर अपने जीवन में कृतार्थ करें। निर्णायक विनोद साहू जी ने कहा कि पंडित रामकिंकर महाराज ने जो संदेश दिया है उस सत्य ज्ञान को सभी मानस मंडलियों को धारण करना चाहिए।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम ललित कुमार धीवर तारालीम 40 अंकों में 34 अंक, द्वितीय देवचरण पाल बहेरा 29.5 अंक, तृतीय राजकुमार लोधी घिवरी साजा 29 अंक,चतुर्थ बिहारी लाल साहू सूखाताल 27.5 अंक,पंचम स्थान दालचंद साहू भिलौरी ने 27 अंक एवं छठे स्थान पर कुमारी मनीषा वर्मा खर्रा ने 26.5 अंक प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पंडित रामकिंकर महाराज जी के श्री चित्र एवं श्रीराम गमछा से सम्मानित किया गया। प्रथम से लेकर पंचम स्थान तक के विजेता राज्य स्तर पर मां कौशल्या जन्मभूमि चंदखुरी में अपनी प्रस्तुति देंगे। सफल निर्णायकमंडल को जिला संयोजक द्वारा सम्मानित किया गया।
मानस व्याख्याकार प्रतियोगिता में राजकुमार लोधी धिवरी साजा ,हेमंत चंद्राकर रमपुरा बेरा,ललित कुमार धिवर तारालीम,सीताराम वर्मा भालेसर, झूमुख राम साहू सिलघट,देवचरण पाल बहेरा,रामगोपाल धिवर भिंभौरी, रामकुमार साहू जेवरा अंधियारखोर,बुधराम निषाद सिलघट, ढालचंद साहू भिलौरी,बिष्णु साहू बोड़तरा,रमेश यादव तिलई,रमेश पाटिल घटियाखुर्द,सूरत राम साहू सरदा, यशवंत कुमार, रंजीत साहू, राजूराम साहू, बल्लू यादव, लोचनसाहू, बलदेव साहू, अमित रजक,मनोज चंद्राकर, अजय वर्मा, मिलन वर्मा,पंचू साहू, संतोष साहू, कन्हैया यादव, सत्यनारायण नेवल, पंचराम यादव, भिखू राम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज सहित कुल 24 प्रतिभागियों ने अपनी व्याख्यान प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद साहू एवं आभार प्रदर्शन अनिल रजक द्वारा किया गया।