बेमेतरा:- नेता प्रतिपक्ष ने गौरा-गौरी की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर:- नेता प्रतिपक्ष ने गौरा-गौरी की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि दीपावली पर नगर देवकर के विभिन्न वार्डों में गौरा गौरी की पूजा-अर्चना की गई। नगर पंचायत देवकर नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज शर्मा ने पूजा कर नगर एवं क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व आप लोगों के गौरा -गौरी का पूजा अर्चना किया और आशीर्वाद ली।गांधी चौक नगर देवकर वरिष्ठ बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद लिया।जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे। लोगों ने नेता प्रति पक्ष मनोज शर्मा के साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता लोग शामिल थे।गड़वा बाजा की धुन गूंज रही थी। लोग उत्साह के साथ नृत्य करते रहे। इस मौके पर पार्षद अनिल साहू , वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिभुवन साहू , ब्रंद्री सिन्हा,छकलू साहू , दिनेश यादव,इंद्ररामन निषाद,माधव यादव सन्नु साहू ,गोल्डी साहू , समेत नगरवासी उपस्थित रहे।