आई पी एस अजय कुमार ने आम जनता को निजात का संदेश दिया

आई पी एस अजय कुमार ने आम जनता को निजात का संदेश दिया

आई पी एस अजय कुमार ने आम जनता को निजात का संदेश दिया

आई पी एस अजय कुमार ने आम जनता को निजात का संदेश दिया


खरोरा: सेंट पॉल चर्च ई मि स्कुल में आनन्द मेला का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे नगर पालिका अध्यक्ष ने स्कुल के विकास हेतु बढ़चढ़ कार्य करने को प्रोत्साहित किया l उन्होंने स्कुल के विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आन्नद मेला में भी बड़ी उत्साह एवं उमंग देखने को मिल रहा है l जो स्कुल के विकास को दर्शाता है l विशिष्ट अतिथि आई पी एस अजय कुमार ने नशा से निजात का संदेश दिया l जो व्यक्ती नशे की गिरफ्त में है उन्हें निजात की आवश्यकता है उन्हें दृढ़ निश्चय करना होगा , क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं बोलने के द्वारा लोगों को उत्साहित किया l

आई पी एस अजय कुमार ने प्राचार्या पल्लवी मिंज एवं बच्चों को नुक्कड नाटक में तृतीय पुरस्कार ट्रॉली एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ने उड़ान जी एस सोसायटी ने नशा के दुष्परिणाम की जानकारी देने के साथ नशा से बचने के उपाय बताये l
टी आई रोहित मालेकर ने निजात अभियान के उद्देश्य को बताया साथ ही नशा एवं होने वाले अपराध की जानकारी दी एवं बचने के उपाय बताये l
कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिनसन छ ग डायसीस ने कहा कि भविष्य में स्कुल को ऊँचाइयों पहुचाने की टीम के साथ पूरी कोशिश करेंगे एवं स्कुल को नई दिशा की ओर आगे ले जाएंगेl
प्राचार्य पल्लवी मिंज एवं स्कुल स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का सफल संचलन किया गया 

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3