ईवीएम के द्वारा बनी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम के विरोध में स्टैंड लेना चाहिए - डॉ. प्रतीक उमरे

ईवीएम के द्वारा बनी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम के विरोध में स्टैंड लेना चाहिए - डॉ. प्रतीक उमरे

ईवीएम के द्वारा बनी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम के विरोध में स्टैंड लेना चाहिए - डॉ. प्रतीक उमरे

ईवीएम के द्वारा बनी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम के विरोध में स्टैंड लेना चाहिए - डॉ. प्रतीक उमरे


दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने वर्तमान चुनावों के परिणाम पर ईवीएम पर दोषारोपण करने पर कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को ईवीएम के द्वारा बनी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर पार्टी को ईवीएम के विरोध में कड़ा स्टैंड लेना चाहिए। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि कांग्रेस को अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर भरोसा नहीं है तो ईवीएम द्वारा चुने गए अपने सभी नए विधायकों को भी विरोध स्वरूप इस्तीफा दिला देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के कुछ लोगों का तर्क है कि इन्हे चुनाव में छोटे राज्य दे दिए जाते हैं, जबकि बड़े राज्यों में इन्हे हरा दिया जाता है।इसका तात्पर्य यह है कि झारखंड,तेलंगाना,हिमाचल,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ इन सभी राज्यों में जहां इन्हे पिछले पांच छह वर्षों में जीत मिली,वे सभी राज्य कांग्रेस की नजर में महत्वहीन है।कई बार विभिन्न न्यायालयों में ईवीएम के प्रमाणिकता के विरुद्ध दायर वाद रद्द हो चुका है। दर्जनों बार भी चुनाव आयोग इन्हे मशीन हैक करने का अवसर दे चुकी है।लेकिन हर बार इनके दावे खोखले साबित हुए हैं।इसके बावजूद फिर नए सिरे से लोकतंत्र को बदनाम करने में जुट जाना इनके विश्वसनीयता को संदिग्ध बना रहा है।कांग्रेस पार्टी के पास ऐसा कोई भी विषय नहीं रह गया है जिसपर इन्हे जनता का समर्थन मिले,इसलिए हर मोर्चे पर परास्त कांग्रेस देश को अस्थिर करने लगी शक्तियों से हाथ मिलाकर विभाजनकारी राजनीति में लगी हुई है। अगर कांग्रेस सच में ईवीएम के विरुद्ध है तो ईवीएम के द्वारा बनी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम के विरोध में स्टैंड लेना चाहिए।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3