संगठन चुनाव हेतु मंडल चुनाव अधिकारी एवं संगठन पर्व सहयोगी/ सह सहयोगी की नियुक्ति सूचना
विदित है कि संगठन चुनाव की घोषणा हो चुकी है राष्ट्रीय एवं प्रांतीय, जिला चुनाव अधिकारियों /सह अधिकारी की घोषणा हो चुकी है, इसी क्रम में मंडल चुनाव एवं बूथ कमेटी के गठन के लिए खूबचंद पारख प्रदेश निर्वाचन अधिकारी (संगठन) प्रदेश भाजपा की सहमति से नीलू शर्मा बालोद जिला चुनाव अधिकारी (संगठन) ने बालोद जिला भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव 2024 हेतु मंडल वार निम्नांकित चुनाव पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं को उनके दिए गए मंडलों में संगठन चुनाव करवाने हेतु चुनाव अधिकारी एवं संगठन पर्व सहयोगी /सह सहयोगी के रूप में नियुक्त किया है।