संकल्प साहित्य परिषद का दीवाली मिलन समारोह सम्पन्न
खरोरा: संकल्प साहित्य परिषद -तिल्दा नेवरा का दिवाली मिलन विगत 10 नवंबर को कुर्मी छात्रावास- नेवरा में संपन्न हुआ। जो कि चोवाराम वर्मा "बादल" (हतबंद) के मुख्य आतिथ्य, परिषदाध्यक्ष - कृष्ण मुरारी वर्मा (नेवरा) की अध्यक्षता एवं खरोरा क्षेत्र से पधारे सुखी राम साहू , चंद्रहास सेन, अशोक कुमार दास (कोसरंगी), ईश्वर जोशी, मनीराम तुरकाने (चकवे) के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसका संचालन सहसचिव मोहनलाल वर्मा (अल्दा) के द्वारा किया गया। जिसमें उक्त कवियों सहित नगर के स्थानीय कविगण कैलाश शर्मा, उमाशंकर यदु, पुरुषोत्तम साहू, सुभाष शर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा (केसदा), संतोष नायक (सिनोधा), तुलसी- नेवरा से पधारे कोषाध्यक्ष - यशवंत कुमार वर्मा, सचिव- टापलाल वर्मा, जागृति बाघमार एवं संगठन मंत्री- अशोक धीवर "जलक्षत्री" ने अपनी- अपनी स्वरचित कविता पाठ कर कार्यक्रम को सफल व दिलचस्प बनाया। जिसमें ग़ज़ल, शेरो-शायरी सहित सुरीली गीतों को सुनकर सबका मन गदगद हो गया। वहीं परिषद को सुचारू ढंग से विशेष रूप से संचालन, क्रियान्वयन एवं संगठन हेतु चर्चा की गई तथा वार्षिक पत्रिका के लिए रचना आमंत्रित किए गए। जिसमें अशोक धीवर "जलक्षत्री" को संपादन का दायित्व सौंपा गया।