बेमेतरा:- संकुल स्तरीय बाल मेला में जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे के हाथ सम्मानित किया गए शिक्षक खेलावन मिरचंडे

बेमेतरा:- संकुल स्तरीय बाल मेला में जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे के हाथ सम्मानित किया गए शिक्षक खेलावन मिरचंडे

बेमेतरा:- संकुल स्तरीय बाल मेला में जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे के हाथ सम्मानित किया गए शिक्षक खेलावन मिरचंडे

बेमेतरा:- संकुल स्तरीय बाल मेला में जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे के हाथ सम्मानित किया गए शिक्षक खेलावन मिरचंडे


मेघू राणा बेमेतरा: 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर संकुल स्तरीय बाल सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संकुल बैजलपुर में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डॉक्टर कमल कपूर बंजारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे बीआरसी बेमेतरा राजेंद्र साहू की उपस्थिति में आयोजित हुआ संकुल स्तरीय बाल सभा बाल दिवस की शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। 

जिसमें विभिन्न प्रकार के बच्चों द्वारा स्टॉल लगाया गया एवं बहुत ही शानदार प्रस्तुति बैजलपुर संकुल के सभी स्कूल उघरा, भीनपुरी , डूडा ,बैजलपुर के बच्चों द्वारा किया गया इस अवसर पर शिक्षक श्री खेलावन मिरचंडे को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के हाथ सम्मान पत्र प्रदान किया गया बैजलपुर संकुल के द्वारा प्रमाण पत्र कमल कपूर बंजारे के हाथो सम्मानित किया गय इस अवसर पर संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं संकुल संकुल प्रभारी चैतराम संकुल प्राचार्य संजय शर्मा शिक्षक लोमस पटेल, ईश्वरी घृतलहरे हाई स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से उपस्थित था साथी इस सम्मान पत्र के लिए खेलावन मिरचंडे ने संकुल प्राचार्य संजय शर्मा एवं प्रभारी चेतराम सेन जी का आभार व्यक्त किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3