सांसद भोजराज नाग का बालोद दौरा कार्यक्रम।
सांसद भोजराज नाग कलेक्टर सभागृह में दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित हुए।
भोजराज नाग गोधरा ट्रेन अग्निकांड 2002 पर आधारित हिंदी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट "को देखने कार्यकर्ताओं के साथ पांची सिनेमा पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने भाजपा को दक्षिण रायपुर उप चुनाव व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया व आतिशबाज़ी की।
दिनांक 23 11 2024 दिन शनिवार को संसद भोजराज नाग का दौरा कार्यक्रम बालोद नगर में हुआ ,10:30 बजे सांसद रेस्ट हाउस पहुंचे, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पवन साहू पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत पवार महामंत्री राकेश छोटू यादव चेमन देशमुख व भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ सांसद का स्वागत किया,, सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की, रेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे राइस मिल एसोसिएशन के ताराचंद सांखला व सदस्यों ने मुलाकात की राइस मिल में मिलिंग को आ रही दिक्कत के समाधान हेतु आवेदन दिया।
जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष मनोज चांडक व सदस्यों ने भी कुछ मांगों को लेकर आवेदन सौंपा ,जाटा दाह पंचायत की सरपंच तेजस्वी दुग्गा,कोटवार विष्णु राम, शिवकुमार ने स्कूल में बाउंड्री वाल व गोंडवाना भवन के विषय में मुलाकात कर आवेदन दिया, सिन्हा समाज बोरी कला मंडल गुरुर के सामाजिक लोगों ने भी सहस्त्रबाहु जयंती के विषय को लेकर मुलाकात की ।सतनामी समाज के प्रमुख लोगों ने भी मुलाकात की , प्लेसमेंट जिला कर्मचारी संघ के लोगों ने भी मुलाकात कर आवेदन दिया, राजहरा परिवहन संघ ने स्थानीय सुविधा हेतु मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के साथ मिलकर आवेदन दिया। व अन्य सामाजिक संगठन व स्थानीय एवं जिले से आये कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की।
12 बजे सांसद भोजराज नाग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित हुए ,साथ में दिशा समिति के सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार भी शामिल हुए। बैठक समाप्त होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में मितानिनों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए।
तत्पश्चात शाम 6:00 बजे भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा, गोधरा ट्रेन अग्निकांड 2002 पर आधारित हिंदी फिल्म को दिखाने का आयोजन बालोद स्थित पांची सिनेमा सिटी माल मल्टीप्लेक्स में किया।
पांची सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे सांसद भोजराज नाग, जिला अध्यक्ष पवन साहू वरिष्ठ नेता यशवंत जैन,यज्ञ दत्त शर्मा ,राकेश यादव, महामंत्री द्वय राकेश छोटू यादव,चेमन देशमुख,छगन देशमुख व कार्यकर्ताओं ने आज 23.11.2024 को महाराष्ट्र विधान सभा व रायपुर दक्षिण उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी, आतिशबाजी करके व सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनायी।
इस सभी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के, त्रिलोकी साहू, अनिता कुमेटी,दिलीप शर्मा,शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर,डोमेशवरी साहू लोकेश श्रीवास्तव, कमलेश सोनी, शुरेस निर्मलकर, प्रेम साहू, राकेश द्विवेदी, जसराज शर्मा, कमल पनपालिया, नरेंद्र सोनवानी, संतोष कौशिक, विनोद कौशिक, सुरेंद्र देशमुख, चित्र सेन साहू, मेहतर नेताम, संजय साहू मनोज चांडक, नितेश वर्मा, अजय बाफना, मोरध्वज साहू, रमेश गुर्जर, कमलेश गौतम,टुमन लाल साहू, अरुण साहू, संतोष शर्मा, मनोज चांडक, प्रफुल्ल पटेल, भवानी शर्मा, दिनेश तापड़िया, कमल बजाज, कल्याण साहू, कमलेश निषाद, मनीष गांधी, राकेश बाफना, कैलाश बिसाई,शशिकांत साहू, लोकेश साहू,पिंटू जात्रे, टिक्कू यादव,दिनेश,रेवा, सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।