गुंडरदेही/ देश के रक्षा करने वाले बीएसएफ जवान का गुंडरदेही में भव्य स्वागत,,, देश के बॉर्डर में आप जैसे जवान सुरक्षा में लगने के कारण भारत के लोग सुरक्षित है,,, प्रमोद जैन
तिरंगा ग्रुप के द्वारा मुखर्जी भवन गुण्डरदेही में बीएसएफ जवान डॉक्टर योगेंद्र कुमार सिन्हा (कलंगपुर)के प्रशिक्षण पूर्ण कर गृह ग्राम लौटने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रमोद कुमार जैन, विनय बंजारे ,केशव राम साहू, दिलीप कुल्हारे , मोजी राम साहू, गोविंद सिन्हा, बाबूलाल सिन्हा उपस्थित रहे । देश प्रेम की भावना से वातावरण ओत प्रोत रहा, वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के साथ सभा गुंजायमान होते रहा। उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर एवं ज्ञान दीप में हुआ था जिसके संस्था प्रभारी द्वारा शुभकामना दी गई। संचालन कर रहे साहित्यकार केशव राम साहू ने देशभक्ति बलिदानी पंक्तियों से सरहद के सैनिकों का सम्मान भाव जागृत किया ।
सभी अतिथियों ने अपने ग्राम क्षेत्र का गौरव बताते हुए उनके माता-पिता की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का विषय बताया । गणमान्य नागरिक के रूप में सरपंच पुष्पा सिन्हा, खुशाली सिन्हा, लिलार सिन्हा, अरुण कुमार साहू ,दिलीप कुमार , पेमन साहू ,टोमन लाल डोमरसिंह, रोशन लाल ,प्रेमेंद्र ,प्रमोद , खोमेन्द्र, भारत लाल ,यश कुमार सिन्हा, प्रदीप निषाद ,राकेश मानिकपुरी ,अशोक आडिल , महेन्द्र कुमार साहू एवं तिरंगा ग्रुप के छत्रपाल साहू, लेखराम साहू ,कार्तिक राम निषाद ,रूपेंद्र धनकर, वेद प्रकाश साहू ,यश कुमार सिन्हा ,सुधीर सिन्हा,छत्रपाल ,गिरवर मांडवी, दिलेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे।