कांकेर से शिष्य मंडली बागेश्वर धाम में श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी केसनातनी हिन्दू एकता पदयात्रा में हुई सम्मिलित

कांकेर से शिष्य मंडली बागेश्वर धाम में श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी केसनातनी हिन्दू एकता पदयात्रा में हुई सम्मिलित

कांकेर से शिष्य मंडली बागेश्वर धाम में श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी केसनातनी हिन्दू एकता पदयात्रा में हुई सम्मिलित

कांकेर से शिष्य मंडली बागेश्वर धाम में श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी केसनातनी हिन्दू एकता पदयात्रा में हुई सम्मिलित



बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के सानिध्य में यह यात्रा चल रही है, भारत मे जात पात को भुल कर सभी हिन्दू एक हो जाएं इसी उद्देश्य को लेकर यह यात्रा चल रही है इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से काँकेर शहर के बागेश्वर धाम शिष्य मंडल काँकेर से 3 दिवस तक पदयात्रा में सम्मिलित हुए एवं आज काँकेर वापस आने की सूचना होते ही जिले के साहू समाज की सदस्य माताएं बहने एवं माकड़ी की बहनों व वरिष्ठों द्वारा भव्य स्वागत हुआ जिसमें मुख्य रूप से काँकेर से बागेश्वर धाम चरण सेवक कान्हा , देवनारायण,रोशन साहू, नितराज,सुरेश,चंद्रेश,राहुल त्रिवेंद्र एवं साथी थे। 

स्वागत करने हेतु टूमेश्वरी साहू, दौलत सिन्हा,संयोग साहू, तिलक , धनेश्वरी, पूरन, गरिमा, श्वेता, जय, जागेश्वर, भुवेश, चिंटू, पंचम सिन्हा,खिलेश यादव,भुनेश्वरी जैन, सुरेश यादव,नंदिनी,सरजीत और अन्य लोग भी थे ।
शिष्य मंडली ने सभी स्वागत करने वालों का आभार व्यक्त किया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3