बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने जोहार भेंट, तुंहर सेवक, तुंहर द्वार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्या

बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने जोहार भेंट, तुंहर सेवक, तुंहर द्वार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्या

बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने जोहार भेंट, तुंहर सेवक, तुंहर द्वार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्या

बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने जोहार भेंट, तुंहर सेवक, तुंहर द्वार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्या

विधायक के काम से प्रभावित होकर लोगो ने किया भाजपा प्रवेश


मेघू राणा बेमेतरा:- जनता की सुविधा और समृद्ध बेमेतरा के संकल्प के साथ विधायक दीपेश साहू द्वारा बेमेतरा विधानसभा के नगर पंचायत कुसमी पहुंचे ll जहा जोहार भेंट मुलाक़ात तुंहर सेवक, तुंहर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ll जहां क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू नगर पंचायत कुसमी का दौरा किया और लोगों से भेंट मुलाकात की ll इस दौरान नगर पंचायत के आमजनों, वरिष्ठ नागरिकों कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों से मिले और उनका हाल-चाल जाना l

साथी वरिष्ठ नगरों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया ll कार्यक्रम मे जनता के सुझाव व विकास को लेकर चर्चा किया गया ll एवं नगर वासियों ने छोटी-मोटी समस्या और कुछ मांगे रखी जिसके लिए विधायक दीपेश साहू ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया ll भेंट मुलाक़ात मे आमजनों ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन की कनेक्शन,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, दिसम्बर मे होने वाले सतनामी समाज की प्रमुख त्यौहार गुरु घांसीदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मांग किया गया l जिनको विधायक साहू ने जल्द कराने का आश्वासन दिया l 

विधायक के काम से प्रभावित होकर लोगो ने किया भाजपा प्रवेश 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे मोदी की गैरेंटी और विष्णु के सुशासन वाली सरकार विधायक दीपेश साहू के कामों से प्रभावित होकर नगर पंचायत कुसमी के लोगो ने भाजपा का दामन थामा जिसको विधायक साहू ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया l इस दौरान विधायक साहू ने कहा कि इस जोहार भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम से हमारा मुख्य उद्देश जनता से सीधे संवाद और क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विषयों को जानना है ताकि उसका सही समय पर उचित निराकरण हो सकते और जनता की समस्याओं के समाधान के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित हो सके। जनाकांक्षाओं की पूर्ति हो या समृद्ध व खुशहाल कुसमी बनाने का हमारा जो संकल्प है उसे पूरा करने के लिए जनता के सहयोग व सुझाव को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों को पूरा करने हम कटिबद्ध है। आज कुसमी मे जोहार भेंट मुलाक़ात के माध्यम से क्षेत्रवासियों को उनके गाँव के नजदीक ही शासकीय योजनाओं की जानकारी व उसके लाभ के साथ ही स्थानीय मुद्दों, उनकी आवश्यकताओं व समस्यों का त्वरित निराकरण की सुविधा उन्हें मिलेगा , जिसके लिए उन्हें साशकीय कार्यालय आने-जाने की असुविधा नहीं उठाना पड़ेगा ll 

विधायक दीपेश साहू ने कहा की हमारा लक्ष्य है कि जनता को मूलभूत सुविधाएँ और शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक मिल सके, सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता एवं क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी सीधे जनता से संवाद करने पर स्पष्ट रूप से सामने आते हैं साथी उनके निराकरण के लिए बेहतर सुझाव भी जनता के द्वारा हमें मिलते हैं जिसे पूरा करने का प्रयास हमेशा ही हमारा प्राथमिकता रहता है। हमें पूरा विश्वास है कि इस जोहार भेंट मुलाक़ात के माध्यम से अब उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर समृद्ध कुसमी का हमारा संकल्प भी जन सहयोग व सुझाव से जरुर पूरा होगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3