महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष श्रीमती मीना सलूजा जी को सेंट्रल गुरुद्वारा गोडपारा पदाधिकारी के द्वारा गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर सम्मान देकर सम्मानित किया गया
मेरी प्रेरणा स्त्रोत, मार्गदर्शक, नई युवा पीढ़ी को सदमार्ग दिखाने वाली, समाज की आवाज एवं समाज के कार्यों की आवाज, पंजाबी समाज बिलासपुर की शान, समाज को अपना परिवार समझ कर हर परिस्थिति में सहयोग करने वाली महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष श्रीमती मीना सलूजा जी को सेंट्रल गुरुद्वारा गोडपारा पदाधिकारी के द्वारा गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर सम्मान देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान निश्चय ही हमारे पूरे विश्वाधारंम_परिवार के लिए बहुत ही #गौरव का विषय है, आज आपने यह साबित कर दिया की दृण इच्छा शक्ति से आप कुछ भी हासिल कर सकते है, आपके दो वर्षों के कार्यकाल समाज अपनी अलग पहचान बनाई और समाज में नवजीवन प्रदान किया है, आपके सानिध्य में हम लगातार अनेक मुहिम चलाकर समाज को नव दिशा प्रदान कर रहे है, हमने आप से सीखा अवरोध और विरोध को सफलता की सीढ़ी मान अनवरत चलना ही एक दिन मंजिल तक पहुंचा देता है,
एक युवा अपने निजी जीवन में व्यस्त है वही आप हर दिन एक नई और स्वर्णिम इतिहास रच रहे हो,
इस अभूतपूर्व सम्मान के आप वास्तव में हकदार है मां समाजसेवी चंचल सलूजा की मां है
यह तो शुरुवात है आगे बहुत सारे मुकाम आपके चरणों में होंगे मां
डॉ जी. बी. सिंह उपवेजा, इंजीनियर तविंदर पाल पाल अरोरा, डिंपल उपवेजा, चंचल उपवेजा, जगजीत उपवेजा, इंद्रजीत सलूजा, सुदेश सलूजा, सत्य रानी सलूजा, निर्मलजीत, लवलीन, सतनाम कौर, बीना अरोड़ा, नीना सलूजा, लाडी बहन, पप्पी, राजा, बंटी,चीकू, मुकेश,