बेमेतरा:- योगेश तिवारी ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति के लोक कलाकारों को किया सम्मानित
मेघू राणा बेमेतरा: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गब्दा में जय मां महामाया जस झांकी परिवार और समस्त ग्रामवासियों द्वारा एक दिवसीय भव्य लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान योगेश तिवारी ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही सभी कलाकारों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, "इस तरह के आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नया आयाम और पहचान देते हैं। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इस तरह के प्रयास लगातार होने चाहिए।"
कार्यक्रम में योगेश तिवारी के साथ कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें जनपद सदस्य मानसिंह वर्मा, शिवकुमार, भागवत, रिंकू बादशाह, प्रकाश पाटिल, सुरेश पाटिल, धर्मेंद्र निषाद, राज निषाद, मोहन निषाद, सूरज निषाद, जनक निषाद, प्रेमलाल निषाद, रमेश निषाद, नीलकमल निषाद, मनीष पाठक, द्रोण, लक्ष्मण, रामसाय और वीरेंद्र शामिल थे।
कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।