रिकेश सेन की लोकप्रियता को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज सेवा समिति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की रिकेश सेन की लोकप्रियता को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे,प्रायोजित रूप से भ्रामक प्रचार कर भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कांग्रेसी कर रहे है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में बहुत से धर्म और जाति के मतदाता रहते हैं और एक विधायक के लिए सभी समान है।विधायक का फर्ज है बिना भेदभाव के सभी धर्म एवं जातियों के लोगों की समस्याओं का समाधान करना। जो विधायक रिकेश सेन करते आ रहे हैं।अधूरी भ्रामक वीडियो पोस्ट कर अराजकता फैलाने की कोशिश करना कांग्रेसियों के चाल और चरित्र को दर्शाता है।कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में मिले करारी हार के सदमे से उबर नहीं पा रही है,कांग्रेसी समझ गए है की प्रदेश की जनता ने उनको सिरे से नकार दिया है,इसलिए प्रदेश में लोगों को जाति और धर्मों में बांटकर वैमनस्यता फैला कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की साजिश कांग्रेसी नेता कर रहे हैं।उसी प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस नेतृत्व द्वारा रिकेश सेन की लोकप्रियता से घबराकर अपने कार्यकर्ताओं पर अनाप शनाप बयानबाजी करने दबाव बनाया जा रहा है।विधायक रिकेश सेन पुरे छत्तीसगढ़ में सेन समाज के इकलौते विधायक हैं तथा समाज के सदस्यों के साथ अपनत्वपन एवं सक्रिय शैली से रिकेश सेन सेन समाज के लोगों के बीच सर्वमान्य नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं जिससे कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ होना स्वाभाविक है।कांग्रेस पार्टी ने सेन समाज को विधानसभा चुनाव में एक टिकट देने के लायक भी नहीं समझा था,भारतीय जनता पार्टी ने सेन समाज की भावनाओं को सम्मान दिया और वैशाली नगर से प्रतिनिधित्व दिया।जब से रिकेश सेन विधायक बने हैं तब से लगातार कांग्रेस पार्टी रिकेश सेन के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगी हुई है क्योंकि उनको डर है की भविष्य में वैशाली नगर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को ढूंढने पर भी कार्यकर्ता नहीं मिल पाएंगे।