छत्तीसगढ़ फिल्म ऑन की नई पहचान नई दिशा पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक सतीश जैन को किशोर साहू नेशनल अवार्ड छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया

छत्तीसगढ़ फिल्म ऑन की नई पहचान नई दिशा पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक सतीश जैन को किशोर साहू नेशनल अवार्ड छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया

छत्तीसगढ़ फिल्म ऑन की नई पहचान नई दिशा पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक सतीश जैन को किशोर साहू नेशनल अवार्ड छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया

छत्तीसगढ़ फिल्म ऑन की नई पहचान नई दिशा पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक सतीश जैन को किशोर साहू नेशनल अवार्ड छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया 


छत्तीसगढ़ फिल्म ऑन की नई पहचान नई दिशा पहचान बनाने वाले निर्माता निर्देशक सतीश जैन जी का सम्मान श्री सतीश जैन जी को किशोर साहू नेशनल अवार्ड छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर समाजसेवी फिल्म दर्श क प्रशांत कुमार् क्षीरसागर बधाई शुभकामनाएं दी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म बनाई है मोर छैया भुइयां टूरा रिक्शावाला माया देदे मायारू जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है दर्शकों की पहली पसंद एवं निर्माता निर्देशक जो भी फिल्म बनाते हैं वह सुपरहिट बनती है किशोर साहू सम्मान दिए जाने पर समाजसेवी दर्श क डॉ विजय शर्मा विजय गुड्डू ठेठवार फोटोग्राफर टिंकू सहारे ब्रह्मानंद राव नरेंद्र कुमार पंच किशोर साहू सम्मान पुरस्कार दिए जाने पर बधाई शुभकामनाएं फूल माला गमछा बधाई दी गई स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा सतीश जैन एक महान निर्माता निर्देशक है छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैकमर्शियल ही नहीं, लीक से हटकर भी फिल्में फिल्मों के निर्माता-निर्देशक और हिंदी फिल्मों के लेखक सतीश जैन को किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान से नवाजा गया। बातचीत में जैन ने कहा कि यह पुरस्कार में अपने गुरु कीर्ति कुमार (गोविंदा के बड़े भाई) को समर्पित करना चाहता हूं, जिसने मैंने निर्देशन सीखा। साथ ही उन्होंने उन सभी कलाकारों का भी आभार जिनके
राज्योत्सव में सतीश जैन का सम्मान करते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल रामेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय व अन्य के साथ मैंने काम किया। मोर छढ्यां भुइंया समेत कई फिल्में की, जो हिट साबित हुई हैं। जिनमें सभी कलाकारों ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। उनके कामों का ही परिणाम है कि आज मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है। मेरे परिवार वालों का भी पूरा सहयोग रहा है। मेरी पत्नी, माता-पिता ने मुझे समझा। उनके त्याग और समर्पण का ही नतीजा है जो मैं आज इस सम्मान के काबिल बना हूं।
ऐसी फिल्में बनानी हैं जो हर आदमी को कनेक्ट करें
अभी तक मैंने कमर्शियल फिल्में ज्यादा की है। आगे ऐसी भी फिल्में करना चाहता हूं जो क्रिटिक्स को भी पसंद आए। इस सम्मान के बाद अब में दोगुने जोश के साथ मेहनत करूंगा। कुछ ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जो लोग हमेशा याद रखें।

जैन ने बताया कि राज्य अलंकरण पुरस्कार के लिए मैंने आवेदन नहीं किया था, बल्कि अभिनेता मनमोहन सिंह ठाकुर ने इसका प्रस्ताव दिया था, जिस पर मेरी सहमति थी। पद्मश्री अवॉर्ड को लेकर कहा अगर सरकार को लगता है कि मैं हकदार हूं तो मुझे जरूर मिलेगा। वैसे बहुत लोग हैं उन्हें भी मिलना चाहिए

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3