"आप" बालोद जिला इकाई में हुई नवनियुक्ति आप के वरिष्ठ नेता श्री बालक साहू जी आम आदमी पार्टी बालोद जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रेषित की शुभकामनाएं,नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
बालोद - आम आदमी पार्टी बालोद जिला इकाई का पुनर्गठन कर नवनियुक्ति की गई।
माननीय श्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी के मंशानुसार,डॉक्टर संदीप पाठक राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी एवं विधायक बुराड़ी (दिल्ली) श्री संजीव झा जी के आदेश पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष "आप" छत्तीसगढ़ श्री गोपाल साहू जी के अनुमति से "आप" बालोद जिला इकाई पर नवनियुक्तियां की गई।
जिला के समस्त कार्यकर्ताओं के राय व मत से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बालक साहू जी को जिलाध्यक्ष के पद पर नवनियुक्त किया गया,साथ ही पूर्व में जिला मीडिया प्रभारी रहे पंकज जैन की सक्रियता और कार्यशैली से संतुष्टि जताते हुए पुनः पंकज जैन जी को जिला मीडिया प्रभारी का पद देते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई।
साथ ही उपाध्यक्ष के पद हेतु प्रकाश सोनकर,भुनेश्वर कुंभकार एवं लक्ष्मण सोनवानी जी को नियुक्त किया गया,साथ ही राम कैलाश जी को महासचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी का प्रमुख जिम्मेदारी पारसमणी साहू जी को नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर,पूर्व लोकसभा सचिव दीपक आरदे,पूर्व जिलाध्यक्ष चौंवेंद्र साहू,कांता गरिया,गुमान साहू,ईश्वर ठाकुर,विनय गुप्ता,मधुसूदन साहू, हरप्रसाद निर्मलकर, किरण साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।