तिल्दा नेवरा: सीजी पीएससी में तिल्दा ब्लॉक के तीन युवकों का हुआ चयन, कुर्मी समाज के राज प्रधान सहित पूर्व राज्यसभा सांसद ने दी बधाई
सीजी पीएससी परीक्षा में तिल्दा ब्लॉक के ग्राम छपोरा निवासी पुनीत राम वर्मा व दीनदयाल वर्मा एवं ग्राम खुडमुडी निवासी यशवंत वर्मा का चयन हुआ है।
उक्त चयन के बाद दोनों ग्रामों में खुशी की लहर व्याप्त है। वहीं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा सहित पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने सीजी पीएससी परीक्षा में टॉपर रविशंकर वर्मा सहित पुनीत राम वर्मा, दीनदयाल वर्मा एवं यशवंत वर्मा को बधाई दिए है। साथ ही इसे समाज के लिए गौरव की बात भी कही गई।