डीएव्ही के नये प्राचार्य राव ने पदभार संभाला

डीएव्ही के नये प्राचार्य राव ने पदभार संभाला

डीएव्ही के नये प्राचार्य राव ने पदभार संभाला

डीएव्ही के नये प्राचार्य राव ने पदभार संभाला

दल्ली राजहरा। स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में 27 नवम्बर 2024 को श्री जी.व्ही. राजशेखर राव ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया।
विदित हो कि इसके पूर्व श्री राव ने छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के डीएव्ही संचालित विद्यालयों में अपनी सेवायें प्राचार्य के पद दे चुके हैं। जिनमें दल्ली राजहरा में उनकी 6वीं पदस्थापना है। इससे पूर्व वे बीना (म.प्र.), नगरनार (जगदलपुर), कोरबा, बिलासपुर, सोनाडीह (बलौदा बाजार) छ.ग. में अपनी सेवायें दे चुके हैं। श्री राव विगत 33 वर्षों से विभिन्न डीएव्ही संस्थाओं में अपना योगदान दे रहे हैं। डीएव्ही राजहरा का सौभाग्य है कि श्री राव के शिक्षा के क्षेत्र में अंतरर्राष्ट्रीय अनुभव का भी लाभ मिलेगा। उन्हे सन् 2007 में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से प्रथम एवं देश के अन्य 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं को संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) के डिपार्टमेन्ट ऑफ स्टेट द्वारा फूलब्राइट छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हे यूएसए. में भी कार्य करने का मौका दिया गया। इस दौरान उन्होने जुलाई 2007 से अक्टूबर 2007 तक यूएसए के विभिन्न शहरों जिसमें प्रमुख रूप से वाशिंगटन (डी.सी.) लिंकन नेब्रास्का, फेयर फैक्स काऊँटी, शिकागो, एलाबामा, में शिक्षा प्रदान करने का अवसर दिया गया।

श्री राव दल्ली राजहरा में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने सामूहिक प्रयासों से निरन्तर और मजबूती से विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षा को साकार कर डीएव्ही इस्पात सीनि. सेके. पब्लिक स्कूल राजहरा को न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना बल्कि समस्त विद्यालय का चहुमुखी विकास करने का विश्वास दिलाया एवं संकल्प भी लिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3