नवीन प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती माठ में शाला प्रबंधन समिति का बैठक एवं आनंद आयोजन
खरोरा: बाल दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती मांठ में शाला प्रबंधन समिति का बैठक एवं बच्चों के द्वारा आनंद मेला ( फन फेअर) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत मांठ के सरपंच श्री भागवत प्रसाद मारकंडे जी , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा एवं शाला समिति के सदस्यों के साथ-साथ पालकगण भी उपस्थित हुए और शाला समिति की बैठक के पश्चात आनंद मेला में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
बच्चों के लिए और बच्चों के द्वारा ही इस प्रकार के आयोजन से बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चे आनंदित एवं उत्साहित नजर आए। पालकों ने भी इस आनंद मेला का भरपूर लुफ्त उठाया और इस तरह शाला स्तर में इस प्रकार के आयोजन का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। बाल दिवस के अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री वीर कुमार वर्मा एवं शिक्षकों तथा शाला समिति के अध्यक्ष और सरपंच के द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।