मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में बालदिवस मनाया गया
खरोरा: 14-नवंबर को मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया सर्वप्रथम संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु जी छाया चित्र पर पुष्पहार एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेलून रेस रंगोली कुर्सी दौड़ कैरम चेस खो-खो चम्मच दौड़ बोरी दौड़ इत्यादि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और संस्था के प्राचार्य पी एन साहू ने अपना उद्बोधन में बताया की यह दिन हमारे युवा पीढ़ी के पालन पोषण और शिक्षित करने में महत्व की याद दिलाती है| क्योंकि बच्चों हमारे राष्ट्र का भविष्य है यह दिन बच्चों का सम्मान करने और उनकी भलाई को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।