कठिया सोसाइटी में हुआ धान खरीदी शुरू
छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार 14 नवंबर से पूरे प्रदेश के सहकारी समितियों में धान की खरीदी शुरू हो गई है | इसी के तहत तिल्दा ब्लॉक के कठिया नंबर एक पंजीयन क्रमांक 414 में भी धान खरीदी का शुभारंभ किया गया | जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है | समिति संचालक घनश्याम साहू ने बताया कि धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाने, तिरपाल,किसानों के बैठने के लिए छायादार जगह एवं शुद्ध पेयजल आदि मूलभूत आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था की गई है |
कंप्यूटर ऑपरेटर तिलक राम वर्मा,दिनेश कुमार यदु आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि किसानों के धान की तौल पूरा होते ही भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है ताकि किसानों के खाते में शीघ्र अति शीघ्र पैसा आ जाए | धान बेचने आए भरुवाडीह कला के कृषक सेतराम वर्मा,धीरेंद्र कुमार वर्मा,भगत राम निषाद, बलराम वर्मा आदि ने कहा कि धान बेचने के लिए मोबाइल पर टोकन तुंहर हाथ नाम से ऐप है जिसके द्वारा टोकन प्राप्त कर निर्धारित दिनों में धान की बिक्री आसानी से हो जाती है |