दुर्ग सांसद विजय बघेल ने क्षेत्र वासीयों कों गोवर्धन पूजा की बधाई दिया

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने क्षेत्र वासीयों कों गोवर्धन पूजा की बधाई दिया

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने क्षेत्र वासीयों कों गोवर्धन पूजा की बधाई दिया

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने क्षेत्र वासीयों कों गोवर्धन पूजा की बधाई दिया


भिलाई / दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल धर्मपत्नी रजनी बघेल इष्ट मित्रों सहित अपने निज निवास सेक्टर 05 भिलाई में दिपावली मातर गौवर्धन भाई दूज पुजा की अपने गौठान में गौवर्धन पूजा अर्चना कर समस्त देशवासियों प्रदेश वासियों क्षेत्र वासियों को बधाई के साथ सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि की मां लक्ष्मी भगवान गौवधन से मंगल कामनाएं करते हैं हिन्दू सनातन की परम्परा है।

हम लोग गौमाता को मां मानते हैं और पुजते है और उसी विचार धारा को लेकर हमारे पुरखों ने जो परंपरा बनाई है गौवर्धन को भगवान श्री कृष्ण ने अपने उंगलियों में उठाकर क्षेत्र वासियों के जान-माल की रक्षा की थी गोवर्धन की पुजा कर गौमाता कि रक्षा भगवान कृष्ण ने सेवक मानते हुए किया हम भी गौ माता को खिचड़ी खिलाने की परम्परा भगवानी यादव ने दौहो पाडे गौ माता के आशीर्वाद से सरे कष्ट परेशानी दुख दर्द मिट जाते हैं।

गौमाता में अनेक देवताओं का वास है वेद पुराणों में सत्यता सिद्ध होती आज की पूजा कर गौवर्धन पुजा कर हमारी बहनों मातर मनाते हैं पुजा कर रक्षा की भावना रखते हैं इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर मनमोहन शर्मा मनीष यादव सहित उपस्थित रहें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3