संस्कार केंद्र के भैया बहनों का खेल कूद कार्यक्रम 15 नवंबर दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ
खरोरा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा द्वारा संचालित नगर के संस्कार केंद्र गहिरा गुरु संस्कार केंद्र , बिरसा मुंडा संस्कार केंद्र , गुरु घासीदास संस्कार केंद्र में अध्ययनरत भैया बहनों का एक दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ l उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रकुमार डडसेना (प्रांतीय सरकार केंद्र प्रमुख) विशिष्ट अतिथि पचराम यादव जी (पार्षद वार्ड क्रमांक 11) अध्यक्षता अश्विनी पाटकर (प्रचार्य सरस्वती शिशु मंदिर) रहे l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा मां सरस्वती ,ओम ,भारत माता के छायाचित्र के पास दीप प्रज्वलित कर किया गया l प्रार्थना वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं आशीर्वचन प्रदान किया गया l
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जीवन मूल्य के 6 संस्कारो प्रातः जागरण ,योग व्यायाम, बड़ों का आदार ,नियमित अध्ययन ,शयन पूर्व माता-पिता गुरु का स्मरण आदि का महत्व बताया l विशिष्ट अतिथियों ने अपने पूर्वजों के पद चिन्हो पर चलने के लिए प्रेरित किया l अश्विनी पाटकर ने संस्कार पूर्ण वातावरण कैसे निर्मित हो दैनिक जीवन की क्रियाकलापों में हम कैसे संस्कार निर्वहन करें इस पर प्रकाश डाला गया l इसके बाद तीनों संस्कार केंद्र के भैया बहनों का खेल को जिसमें मेंढक दौड़ , कुर्सी दौड़, फुगड़ी , रिले रेस , गीत व नृत्य की प्रतियोगिता संपन्न करवाया गया l समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेदराम मनहरे (प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा एवं नशा मुक्ति अभियान के प्रांत संयोजक ) विशिष्ट अतिथि चंद्रकुमार डडसेन (प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख ) अश्विनी पाटकर (प्राचार्य स्थानीय विद्यालय) अध्यक्षता अनिल सोनी (अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा शासकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष, सोनी समाज के सचिव ) रहे l
अतिथियों द्वारा खेलकूद में स्थान बनाने वाले भैया बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती संतोषी यादव , मनोज ध्रुव , टिकेश्वर बर्मन , देवेंद्र बर्मन, प्रकाश जांगड़े , कुमारी डिंपल मानिकपुरी , कुमारी सोनिया बघेल , कुमारी कल्पना देवांगन कुमारी पल्लवी रात्रे , कुमारी सीमा साहू( गहिरा गुरु संस्कार केंद्र ) कुमारी चंद्रकांता नायक (बिरसा मुंडा संस्कार केंद्र) चंद्रप्रभा गिलहरे (गुरु घासीदास संस्कार केंद्र ) के सभी आचार्य दीदियों का सहयोग प्राप्त हुआ l इस कार्यक्रम में तीनों संस्कार केंद्र से 40 भैया 43 बहन कल 83 विद्यार्थी सम्मिलित रहे कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार निषाद संस्कार केंद्र प्रमुख द्वारा किया गया।