आँवाला भात भोज का आयोजन
कल दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को पाण्डेपारा वार्ड क्रमांक 5 शिव मंदिर के सामने वाली गली की महिलाओ के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के दिन आँवाला भात भोज का आयोजन भगवान शंकर– पार्वती जी व विष्णु –लक्ष्मी ज़ी के छाया चित्र एवं आँवाले के पौधे की पूजा अर्चनाकर आँवाला भात महोत्सव की शुरवात की गई तत्पश्चात सभी महिलाओ ने छत्तीसगढ़ गीतों और सुवा गीतों पर नृत्य किया एवं आपने हाथो से स्वादिष्ट भोजन बनाकर व परोसकर गली मे निवासरत लोगो को भोजन करवाया इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी नगरपालिका परिषद बालोद, कमल पनपालिया भाजपा मीडिया प्रभारी जिला बालोद, नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल बालोद, शेखर वर्मा भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी बालोद , विक्रम ललवानी जिला व्यापारी प्रकोष्ठ कार्यक्रम मे सम्मलित हुए और कार्यक्रम का लुप्त उठाया व सभी के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया।
कमलेश सोनी ज़ी ने कहा की हमारे रिश्तेदार ही हमारा परिवार नहीं होता बल्कि हमारे आस पड़ोस के लोग भी हमारा परिवार है बस जरूरत है हमें मिलजुल कर रहने की आप लोगो के द्वारा ये आयोजित कार्यक्रम आपसी प्रेम भाव और एकता को दर्शाता ऐसे ही बालोद के सभी वार्डो मे होना चाहिए, अंत मे उन्होंने सभी को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
महिला समूह श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती परमिला साहू, श्रीमती गैदी बाई साहू, श्रीमती हेमलता सोनकर,श्रीमती रूपा साहू, श्रीमती कल्याणी यादव,श्रीमती ममता साहू श्रीमती खेमिन साहू, श्रीमति निर्मला साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती पिलेश्वरी साहू के नेतृत्व मे आँवाला भात भोज का आयोजित किया गया।
इस आयोजन मे शोभाराम साहू, संतोष साहू,बसंत यादव, संजीव साहू, मोहन साहू, सोनू सोनकर, रोशन सोनकर, हेमंत सोनकर, गजानंद साहू, इन्दरचंद साहू, देवा साहू, निक्कू साहू यशु साहू,गरिमा यादव,भीष्मा यादव, पलक साहू, गगन साहू, नेहल साहू, राजा साहू, देवीश साहू, डाली साहू का कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विशेष योगदान रहा।