तिल्दा नेवरा: हरे माधव सतगुरु जन्मदिवस पर आज भव्य आयोजन

तिल्दा नेवरा: हरे माधव सतगुरु जन्मदिवस पर आज भव्य आयोजन

तिल्दा नेवरा: हरे माधव सतगुरु जन्मदिवस पर आज भव्य आयोजन

तिल्दा नेवरा: हरे माधव सतगुरु जन्मदिवस पर आज भव्य आयोजन



तिल्दा-नेवरा! हर वर्ष की तरह हरे माधव सतगुरु का जन्म पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार 23 नवम्बर को शाम 6 बजे भव्य सत्संग कार्यक्रम रखा गया है।
हरे माधव सत्संग के नगर प्रमुख मोतीराम देवानी ने बताया कि सतगुरु बाबा ईश्वर शाह की कृपा से हरे माधव प्राकट्य दिवस पर हरे माधव दरबार में "हरे माधव सत्संग" का आयोजन किया गया है। सत्संग का कार्यक्रम गोंदिया से आये सन्त गण द्वारा किया जाएगा। सत्संग के पश्चात भव्य आम भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर दूर दूर से सत्संग सुनने भारी संख्या में संगत बड़े प्रेम भाव से आती है, जिनके स्वागत व बैठक के लिए संस्था द्वारा आत्मीयता प्रबंध करने की परंपरा रही है। आयोजन स्थल की सफाई और जगमग लाइट की व्यवस्था देखते ही बनती है। इधर संगत की गाड़ियों के आवागमन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। हरे माधव सेवादारों ने आम जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सत्संग लाभ व भंडारा-प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3