तिल्दा नेवरा। नेवरा के कोटा मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत, भीड़ ने एक ट्रक को किया आग के हवाले

तिल्दा नेवरा। नेवरा के कोटा मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत, भीड़ ने एक ट्रक को किया आग के हवाले

तिल्दा नेवरा। नेवरा के कोटा मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत, भीड़ ने एक ट्रक को किया आग के हवाले

तिल्दा नेवरा। नेवरा के कोटा मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत, भीड़ ने एक ट्रक को किया आग के हवाले


आज रात्रि नेवरा से कोटा मार्ग पर सारथी ट्रेडर्स के सामने सड़क हादसे में नेवरा निवासी युवक राहुल साहू उम्र लगभग 23 वर्ष की मृत्यु हो गई, जिसके बाद भरी भीड़ वहां पर एकत्र हुई और भीड़ ने वहां खड़ी एक ट्रक को आग के हवाले किया वही कई अन्य ट्रकों पर तोड़ फोड़ कर दी है। साथ ही भीड़ नेवरा थाना के सामने सड़क पर बैठक कर नारेबाजी कर रहे है। खरोरा, आरंग सहित आसपास से एवं पुलिस केआला अधिकारी पुलिस बल तिल्दा के लिए रवाना हो गई है।

इधर नेवरा के लोगो ने आरोप लगाते हुए एवं लिखित शिकायत की कापी दिखाते हुए बताया कि सारथी ट्रेडस द्वारा अपनी ट्रकों को सड़क (मुख्य मार्ग) के दोनो तरफ खड़े कर देते है जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे है। लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नेवरा वासी काफी आक्रोशित है।
बहरहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3