तिल्दा नेवरा: यातायात अवरूद्ध कर आवागमन को प्रभावित करने वाले 07 भारी वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

तिल्दा नेवरा: यातायात अवरूद्ध कर आवागमन को प्रभावित करने वाले 07 भारी वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

तिल्दा नेवरा: यातायात अवरूद्ध कर आवागमन को प्रभावित करने वाले 07 भारी वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

तिल्दा नेवरा: यातायात अवरूद्ध कर आवागमन को प्रभावित करने वाले 07 भारी वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही


आज दिनांक 04.11.2024 को वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन एवं शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने कार्यवाही के दौरान शहर के प्रमुख चैक चैराहे में जाकर रोड में चलने वाले भारी वाहन के चालको को समझाईश दिया गया। इसी दौरान सासाहोली ओवरब्रिज के पास 03 भारी वाहन के चालको के द्वारा अपनी वाहन को आम रोड में लापरवाही पूर्वक खडा कर आम मानव जीवन को संकट उत्पन्न कर यातायात को बाधित किया जा रहा था जिस पर उपरोक्त 03 भारी वाहन को जप्त किया गया। चालको के विरूद्ध धारा 285 बी.एन.एस. का मामला दर्ज किया गया है। एवं सारथी ट्रेडर्स के सामने कोटा रोड नेवरा के दो ट्रकों के विरुद्ध धारा 285 bns का मामला दर्ज किया गया।

 इसी तरह तिल्दा नेवरा शहर के प्रमुख खूबचंद बघेल चैक जो तिल्दा-खरोरा मुख्य मार्ग है में भी 04 भारी वाहन के चालको के द्वारा अपनी वाहन को आम रोड में लापरवाही पूर्वक खडा कर आम मानव जीवन को संकट उत्पन्न कर यातायात को बाधित किया जा रहा था जिस पर उपरोक्त 03 भारी वाहन को जप्त किया व चालको के विरूद्ध अपराध धारा 285 बी.एन.एस. का मामला दर्ज किया गया है।

 तिल्दा नेवरा पुलिस के द्वारा शहर वासियो को यातायात नियमों का पालन करने व सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया गया है तथा भारी वाहन के चालको को यातायात नियमों व वाहन में खलासी रखने व यातायात संकेतो का कड़ाई से पालन करने हिदायत दिया गया है।



श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3