तिल्दा नेवरा: वार्ड क्रमांक 3 से निकाली गई विशाल झांकी

तिल्दा नेवरा: वार्ड क्रमांक 3 से निकाली गई विशाल झांकी

तिल्दा नेवरा: वार्ड क्रमांक 3 से निकाली गई विशाल झांकी

तिल्दा नेवरा: वार्ड क्रमांक 3 से निकाली गई विशाल झांकी


आज वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रवि सेन के नेतृत्व में वार्ड से सांग के साथ गौरा गौरी विसर्जन विशाल झांकी निकाली गई। 

झांकी वार्ड 3 से नगर के प्रमुख मार्गो सहित स्टेशन चौक होते हुए तिल्दा बस्ती के छोटे तालाब पहुंची जहां गौरा गौरी विसर्जन किया गया।




इस बीच नागपुर से आए झांकी टीम द्वारा मनमोहक झांकी कार्यक्रम रास्ते भर प्रस्तुत किया गया। साथ ही विशाल सांग टीम द्वारा भी सांग लेकर अपने कला का प्रदर्शन किया गया। वहीं महिलाएं एवं युतियों को माता चढ़ा हुआ था जो भी रास्तेभर माता गौरा गौरी टीम के साथ तालाब पहुंचे। यहां पर शाम को श्रद्धा के साथ गौरा गौरी विसर्जन किया गया।
इस बीच भारी संख्या में नागरिकों ने कार्यकम का आनंद लिया व तालाब तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभी ने झांकी सहित पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की। पार्षद रवि सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3