तिल्दा नेवरा: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का शपथ ग्रहण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित
आज तिल्दा के ग्राम पंचायत चांपा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़सराम कश्यप का अभिनंदन किया गया, सम्मान किया गया , साथ ही केंद्रीय कार्यकारिणी का भी सम्मान किया गया।
तिल्दा राज के नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी कराया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम आज देर शाम तक जारी है, साथ ही भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित है। तिल्दा राज के मीडिया प्रभारी के रूप में प्रमुख रूप से दिलीप वर्मा तिल्दा, रोहित वर्मा खरोरा एवं जैनेंद्र बघेल तिल्दा को बनाया गया। तिल्दा राज युवा अध्यक्ष दीपक वर्मा को बनाया गया।
कार्यक्रम देर शाम तक चल रहा है, जिसमें समाज के दसों राजों के राजप्रधानगण भी उपस्थित है।