स्वामी आत्मानंद स्कूल गनियारी में हुआ आनंद मेला का आयोजन
खरोरा: बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल गनियारी में बच्चों द्वारा आनंद मेला का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो के द्वारा कई प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। मेला में शिक्षकों तथा ग्रामीणों ने जमकर खरीदी किया जिससे बच्चो का उत्साह दुगुना हो गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ छोटे बच्चों को चाकलेट बांटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शासन के निर्देशानुसार एसएमडीजी का बैठक भी रखा गया था जिसमें कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मिंज ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा के बदौलत आगे बढ़ने की बात कही तथा शाला प्रबंधन एवं विकाश समिति के अध्यक्ष यशवंत वर्मा के द्वारा बच्चो को अच्छा रिजल्ट ला कर पूरे क्षेत्र में स्कूल को टॉप लेवल पर लाने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती मेनुका साहू, दिलेश्वर वर्मा, परदेसी साहू, दुर्गा वर्मा, ऋतु वर्मा, कुंजबिहारी वर्मा, भागीरथी वर्मा, भगवती वर्मा, शेखर वर्मा, अनुसुइया वर्मा, जीवराखन साहू, देवेंद्र वर्मा, टीकाराम साहू सहित समस्त शिक्षकगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।