सेवासहकारी समिति मोहारा में धन खरीदी का हुआ शुभारंभ
राज्य की विष्णु देव सरकार ने किसानों से धान खरीदी की शुरुआत कर दी है जिसके तहत सभी सोसाइटियों में अधिकृत रूप से धान की खरीदी प्रारंभ हो चुकी है उसी क्रम में सेवा सरकारी समिति मोहारा का उद्घाटन अवसर पर आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे डॉ हरिकृष्ण गंजीर पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं सदस्य प्रदेश कार्य समिति भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ रायपुर श्रीमती दीपधा हिरवानी सरपंच ग्राम पंचायत मोहारा श्रीमती मीना सार्वा सदस्य जनपद पंचायत गुरुर केशव राम धनकर पूर्व अध्यक्ष सेवा सरकारी समिति अरमरीकला बहुर सिंह धनकर पूर्व अध्यक्ष सेवा सरकारी समिति मोहारा धनुष राम सार्वा विधायक प्रतिनिधि बोधराय हिरवानी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मोहारा कमलेश्वर प्रसाद सोनवानी कोषाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज कोसागोदी बसंत निर्मलकर पूर्व पंच हेमलाल सिन्हा के कर कमलों से शुभारंभ किया गया
प्रेस वार्ता में डॉ हरिकृष्णा गंजीर ने कहा देश के नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णु देव सरकार किसानों के प्रति समर्पित है और उनके उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही है आज किसानों के चेहरे पर ₹3100 में धान का विक्रय करने की जो खुशी है वह देखते ही बन रही है किसान सम्मान निधि से मोदी जी भी देश के किसानों का ख्याल रखते हैं तो वहीं अब धान का एक मुफ्त पैसा पाकर किसानों को भी किसी अभाव में रहने की जरूरत नहीं है हम देश की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं जिन्होंने किसानो की उन्नति के लिए जो कार्य किए हैं वह उनके विकास में मिल की पत्थर साबित होंगे और हमारे अन्यदाता को समृद्ध बनाएंगे।
उक्त अवसर पर शोभित राम हिरवानी अभय राम बनपेला गणपत राम साहू तुलेश्वर साहू डोमेन्द्र कुमार हिरवानी हेमंत सिन्हा दीपक साहू केशव राम सार्वा लोमू साहू झगेश्वर साहू थानु राम साहू तोमन लाल बनपेला कुलेश्वर कुमार साहू मोहनलाल बंजारे डोमार सिन्हा एवं क्षेत्र के सभी किसान समिति के सभी कर्मचारीउपस्थित थे सेवा सरकारी समिति मोहारा के सह प्रबंधक केदार साहू जी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।