तिल्दा नेवरा: तिल्दा आर पी एफ पुलिस ने दिया सजगता का परिचय

तिल्दा नेवरा: तिल्दा आर पी एफ पुलिस ने दिया सजगता का परिचय

तिल्दा नेवरा: तिल्दा आर पी एफ पुलिस ने दिया सजगता का परिचय

तिल्दा नेवरा: तिल्दा आर पी एफ पुलिस ने दिया सजगता का परिचय


दिनांक-13.1.2024 को गाड़ी स. 12856 ईतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस तिल्दा स्टेशन प्लेटफॉर्म न. 03 पर समय 13.06 बजे आई व समय 13.08 बजे गंतव्य के लिये रवाना होने लगी, इस दौरान एक महिला यात्री नवजात शिशु के साथ चलती गाड़ी से उतरने लगी और नवजात शिशु के साथ चलती गाड़ी और रेलवे प्लेटफार्म के बीच गिरकर फंस गई।
 
स्टेशन ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक आर.पी. जांगड़े के द्वारा अपनी सूझबूझ एवं तत्परता दिखाते हुये अन्य यात्रियों को तत्काल चेन पुलिंग करने को कहा साथ ही दौड़कर महिला यात्री के पास पहुंचकर गाड़ी के रूकने तक बिना कोई हलचल किये प्लेटफार्म तक चिपककर रहने हेतु लगातार महिला यात्री को निर्देशित किया। गाड़ी रूकने के पश्चात प्रधान आरक्षक आर.पी. जांगड़े के द्वारा महिला यात्री एवं उसके नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाला गया। निकालकर महिला यात्री व नवजात शिशु को किसी प्रकार का कोई चोट नही आई। ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच से निकाली गई महिला अत्यंत घबराई हुई थी जिसे उक्त प्रधान आरक्षक द्वारा दिलाशा देकर सुरक्षित प्लेटफार्म पर बिठाया।

ढाड़स बंधाने के पश्चात् उक्त महिला यात्री से पूछने पर उसने अपना नाम व पता- ईना यादव पति मनोज यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी, थाना- सिमगा, जिला- बलौदा बाजार (छ.ग.) बताई व रायपुर में अपने नवजात शिशु के ईलाज उपरांत अपने गृहग्राम आने हेतु टिकट लेकर रायपुर से तिल्दा तक यात्रा करने की जानकारी दी। ट्रेन के तिल्दा स्टेशन आगमन की जानकारी नही होने के कारण वह बैठी रही और जैसे ही गाड़ी तिल्दा से रवाना हुई अन्य यात्रियों से उसे जानकारी होने पर वह गाड़ी चलने की उल्टी दिशा में उतरने लगी जिसके कारण वह चलती ट्रेन व प्लेटफार्म के मध्य गिर गई और नवजात शिशु भी उसके हाथ से छींटककर ट्रेन एवं प्लेटफार्म के मध्य गिर गया।

 उसने बताया कि वह घबराहट-वश चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में अपने आप को संभाल नही पाई और गिरकर नवजात शिशु के साथ स्वयं चलती गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। घटना से हुई यात्रियों की भीड़ को अन्य अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा नियंत्रित कर पुनः ट्रेन में बिठाया गया।
 इस घटना के बाद आम यात्रियों ने तिल्दा आर पी एफ पुलिस की प्रशंसा की।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3