तिल्दा नेवरा: ग्राम खपरीकला में रेलवे के अंडर पास से मवेशियों को आने जाने में हो रही भारी परेशानी, ग्रामीणों ने की शिकायत

तिल्दा नेवरा: ग्राम खपरीकला में रेलवे के अंडर पास से मवेशियों को आने जाने में हो रही भारी परेशानी, ग्रामीणों ने की शिकायत

तिल्दा नेवरा: ग्राम खपरीकला में रेलवे के अंडर पास से मवेशियों को आने जाने में हो रही भारी परेशानी, ग्रामीणों ने की शिकायत

तिल्दा नेवरा: ग्राम खपरीकला में रेलवे के अंडर पास से मवेशियों को आने जाने में हो रही भारी परेशानी, ग्रामीणों ने की शिकायत


तिल्दा के समीपस्थ ग्राम खपरी कला में पिलर संख्या 786/7 के पास अंदर पास ग्राम के मवेशियों के आने जाने हेतु निर्मित किया गया है पूर्व में इसकी ऊंचाई 6 से 7 फीट तक थी, अब यह अंडर पास मुरूम और मिट्टी, गिट्टी आदि से पटकर ढाई से तीन फीट ही रह गई है जिसके चलते मवेशियों को घुटने के बल चलकर आना जाना करना पड़ रहा है। जिससे मवेशियों के पीठ और घुटने का चमड़ी छिल जाता है। 

इस संबंध में ग्रामीणों ने तिल्दा रेलवे प्रशासन से गुहार लगाकर उक्त अंडर पास की सफाई की मांग की है जिससे मवेशियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
इस संबंध में तिल्दा रेल्वे स्टेशन मास्टर सुमन झा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त अंडर पास का निरीक्षण किया गया है। वह मिट्टी, गिट्टी, से पट गया है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की जाएगी।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3