तिल्दा नेवरा: जेहोआश सर व मैडम द्वारा स्कूली बच्चों को क्रिसमश गिफ्ट व नेवता भोज
शासन की महत्वपूर्ण योजना विद्यांजलि के अंतर्गत हमारे स्कूल की शिक्षिका संगीता रानी जेहोआश व बी एन बी के व्याख्याता जितेंद्र कुमार जेहोआश के द्वारा ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 01 के बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट के रूप में स्वेटर व नेवता भोज कराया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ जैन (भाजपा महामंत्री) सुरेश लखवानी डॉक्टर खुमान वर्मा (समाज सेवक )संकुल प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चंदानी के कर कमलों के द्वारा क्रिसमस गिफ्ट( स्वेटर) प्रदान किया गया।
इस पुनीत कार्य के लिए सभी अतिथियों द्वारा एवं हेड मास्टर विनोद वर्मा , शिक्षक लक्ष्मी वर्मा सविता वर्मा कामनी देवांगन द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।