बेमेतरा:- धान उपार्जन केंद्र समिति हसदा में हुआ धान खरीदी प्रारंभ
मेघू राणा बेमेतरा। शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी का आज शुभारंभ हुआ उक्त अवसर पर छेत्र के जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि के रूप से पोषण वर्मा जनपद सदस्य चंद्रिका प्रकाश वर्मा सरपंच हसदा तेजस्वी पवन डहरिया सरपंच नेवनारा कमल साहू सरपंच सांकरा भागीरथी के उपस्थिति में भगवान बलभद्र विश्वकर्मा भगवान के स्वरूप में तराजू बाट का पूजन अर्चन करके प्रारंभ किया गया तत्पश्चात समिति प्रबंधक देवलाल सिन्हा द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं किसानों का तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया गया।
विदित हो कि समिति हसदा में कुल पंजीकृत 1928 किसानों का 242739 बोरा धान खरीदी नीयत अवधि में किया जाना है इसके लिए किसानों ने आन लाइन एवं समिति के माध्यम आज प्रथम दिवस में 38 किसानों ने 5500 बोरा का टोकन प्राप्त कर धान क्रय हेतु उपार्जन केंद्र पहुंचा जनप्रतिनिधि के रूप में पोषण वर्मा ने सभी किसानों को हार्दिक बधाई प्रेषित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता संध्या परगनिहा ग्राम सांकरा उपसरपंच एन प्रकाश साहू संतोष धनकर रामखिलावन देवांगन द्रोपदी पुरुषोत्तम साहू सरपंच देवादा राजेश भीखम साहू संजय निर्मल कार अनूप साहू प्रेमशंकर वर्मा चंद्रकुमार वर्मा नागेश साहू डीकेश साहू ललित वर्मा राजेंद्र वर्मा विनय पाल सेवाराम लखन नारायण रेणुका वर्मा आनंद साहू भारत भूषण साहू महादेव सिंह शत्रुघ्न पाल प्राधिकृत अधिकारी एम एल पटौदी सहित बड़े संख्या कृषक उपस्थित थे।