शाला प्रबंधन विकास समित का त्रैमासिक बैठक एवं बाल दिवस का आयोजन
खरोरा- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में शाला प्रबंधन विकास समित का त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें स्वच्छता पखवाड़े पर कि गई कार्यवाही,बच्चों के पठन कौशल के विकास के लिए पुस्तकों पुस्तकों का उपयोग करना,शाला में नियमित रूप से पालक शिक्षक सम्मेलन एवं पालक जागरुकता अभियान पर चर्चा किया गया । शाला प्रबंधन विकास समित के अध्यक्ष शंकर लाल देवांगन एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णा देवांगन के मुख्य आतिथ्य में बाल दिवस मनाया गया ।
सर्वप्रथम अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया गया ,समिति के सदस्यों द्वारा भी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया गया ।कक्षा पाँचवी से शिवम, संध्या,चौथीं से सियाराम, हितेश, द्रोपती,हिमानी,लेखा ,खिलेश्वरी, शालिनी,बच्चों ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के जीवन पर प्रेरणादायक प्रसंग के साथ अपना वक्तव्य रखा ।आज के इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समित के अध्यक्ष शंकर लाल देवांगन, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती शांतिबाई देवांगन, शिवकुमार देवांगन, रेवती देवांगन, डिगेश्वरी देवांगन, मनीषा गेण्ड्रे, रानी देवांगन, सुरुचि देवांगन, शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ, रसोईया लक्ष्मीबाई बंजारे, भुखैया निर्मलकर, गायत्री सिन्हा उपस्थित रहे। आभार व्यक्त किया संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा ने ।