सोनू दाऊ ने प्रदेश वासियों को दी दीपावली की बधाई...
बेमेतरा युवा सेवा संघ के अध्यक्ष युवा नेता दाऊ सोनू साहू ने दीपावली के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान श्रीरामजी और माता महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करे। विश्व के जो भी मजहब, पंथ हैं, उनमें सबसे ज्यादा और सुखदायी पर्व हैं तो हिन्दुस्तान में, हिन्दू संस्कृति में हैं । उन सुखद और आनंददायी पर्वों में पर्वों का झुमका है तो दिवाली है । धनतेरस, नरक चतुर्दशी (काली चौदस), दिवाली, गोवर्धन पूजा (नूतन वर्ष), भाईदूज - यह पर्वों का पुंज है । इसमें जीव नित्य दिवाली मना सके ऐसा संकेत है। विज्ञजन कहते हैं कि पहली बार दीपावली सतयुग में समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुईं माता महालक्ष्मी के स्वागत के रूप में मनाई गई थी। त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम द्वारा रावण वध के बाद अयोध्या आगमन पर पूरी नगरी को दीपमालिकाओं से सजाया गया था।