बेमेतरा:- गौरा गौरी की पूजा कर भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय ने लिया सोंटा
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर:- गौरा गौरी की पूजा कर भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय ने लिया सोंटा, निभाई परम्परा और सब को दी दीपावली की बधाई।दीपावली पर्व की पावन अवसर पर नगर देवकर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में के कई इलाकों में गौरी गौरा पूजा का भी आयोजन किया गया। जहां नगर देवकर के वरिष्ठ पत्रकार ने भगवान गौरी गौरा की पूजा में शामिल हुए और विधिवत पूजा अर्चना के बाद उन्होंने सोंटा लेकर छत्तीसगढ़ी परंपरा का निर्माण किया। भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सह प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाण्डेय के हाथ मे सोंटा मारा। इस दौरान उन्होंने पूरे भिलाई वासियों को दीपावली के पावन पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही भगवान गौरव गौरी से नगर देवकर के सभी नागरिकों के सुख शांति और समृद्धि की हाथ जोड़कर प्रार्थना की।