श्रीसंत ज्ञानेश्वर माऊली समाधी सोहला
श्री तुकाराम गावडे मुंबई कीर्तनकार श्रीसंत सेवा समिति भिलाई नगर द्वारा . 26-11-2024 से 29-11-2024 चार दिवस 26 तारीख को शाम 6:00 बजे भजन 27 तारीख सुबह 9:00 बजे पूजन कार्य एवं पंचपदी भजन शाम का कार्यक्रम 5:00 से 7:00 बजे तक हरिपाठ 7:30 से 9:00 तक कीर्तन श्री तुकाराम गावंडे 28-11-2024 दिन गुरुवार पंचपदी भजन 10:00 बजे से 1:00 बजे तक समाधि सोहला कीर्तन 1:00 महा प्रसाद 28-11-2024 पालकी शोभा यात्रा शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक 29-11-2024 दिन शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक गोपाल काला कीर्तन एवं महाप्रसाद किया जाएगा तक पूजन कार्य एवं पंचपदी भजन हरिपाठ कीर्तन हभप तुकाराम गावडे मुम्बई त्यानांतर महाप्रसाद वितरण पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम का स्थान विजय श्रावण माहुरकर क्वा. नं.4/ए, सड़क नंबर 2 सेक्टर-1, भिलाई में किया जाएगा। यह जानकारी प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने दी।