छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा ने धरसीवा विधायक अनुज शर्मा को साल श्रीफल मोमेंटो भेंट कर विधायक कार्यालय रायपुर में सम्मानित किया
खरोरा:- छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा ने धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा को साल श्रीफल मेमेन्टो भेट कर विधायक कार्यालय रायपुर में सम्मानित किया गया ।
पेंशनर्स साथियों ने अपने बैठक व्यवस्था के लिए भवन एवं राशि भूमि आबंटन की मांग पत्र सौपा गया विधायक अनुज शर्मा ने पेंशनरों की मांग को उचित मानते हुए अविलम्ब पूरा करने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मण्डल में गोपाल पडवार अध्यक्ष, सीताराम यादव संरक्षक, भूपेन्द्र नायक सलाहकार, रामनाथ साहू प्रवक्ता, एवं महेश वर्मा शामिल रहे।