बेमेतरा:- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका करती हैं मानवता की सेवा है : विधायक साहू
मेघू राणा बेमेतरा:- एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेरला क़ृषि उपज मंडी मे कार्यकर्त्ता और सहायिका सम्मान समारोह एवं महिला जागृत शिविर 2024 आयोजित किया गया l इसमें मुख्य अतिथि के रुप में बेमेतरा विधायक दिपेश साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यकर्ता, सहायिका को प्रसस्ती पत्र एवं सील्ड भेटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नन्हे नन्हे आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़िया गाने पर शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी गई l जिसका विधायक साहू ने ताली बजाकर उत्सवर्धन करते हुए नन्हे नन्हे बच्चों की कलाकारी की जमकर तारीफ की l तत्पश्चात विधायक साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा रेडी टू इट से बनाये गए छत्तीसगढ़िया व्यंजन प्रदर्शनी फरा, चीला, खुर्मी, ठेठरी, केक, चौसेला, सहित विभिन्न स्टोलो का अवलोकन कर व्यंजनों का स्वाद लिया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं कि सेवा अनमोल है।
आप सभी जो सेवा करती हैं वो मानवता की सेवा है। मैं पूरी जनता की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूं। जिस तरीके से लाकडाउन में जो आपने मानवता की सेवा की, वो अभूतपूर्व है। आप कोरोना संक्रमितों को जोखिम उठाते हुए अपने स्वास्थ्य का परवाह किए बिना अस्पताल लेकर गईंऔर उनका समुचित इलाज भी कराया। हमने कठिन परिस्थितियों में भी काम किया, पूरे देश में जब यह बीमारी फैली आपने आगे आकर सेवा की आपके साहस की मैं हृदय से प्रशंसा करता हूं। छत्तीसगढ़ में जो कुपोषण से हमने लड़ाई लड़ी, उससे कुपोषण घट रह गया। इसमें आप सभी का बड़ा योगदान है। आप ही लोग हमारे सरकार और शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं को ग्रामीण अंचल के लोगो तक जमीनी स्तर मे पहुंचाने और लाभ दिलाने का काम करते है जो बहुत ही प्रसंसनीय है l
इन कार्यकर्त्ता सहायिका का हुआ सम्मान
कार्यक्रम मे इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ को सम्मानित किया गया जिसमे अनीता रावत,जय श्री पाटिल, मीना परगनिया, केवरा देशलहरे, उमा मिश्रा, रानी खान, उर्मिला साहू,बुढ़ियारिन,योगेश्वरी यादव, केजा वर्मा कार्यकर्त्ता एवं सहायिका अमरबती देवांगन,देवकी साहू, जानिक वर्मा,ममता टिकरिहा,तुलर भारती, कुंती साहू,अमीन साहू,पूजा निर्मलकर, डेरहिन साहू,कुमारी वर्मा का हुआ सम्मान l
कार्यक्रम मे इनकी रही उपस्थिति
नरेंद्र वर्मा महामंत्री, यशवंत वर्मा मंडल अध्यक्ष, संध्या परगनिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शिवझड़ी पार्षद, लक्ष्मी लता वर्मा पार्षद कविता जैन पार्षद हर्ष लता वर्मा जनपद सदस्य, चंद्रिका बाई वर्मा जनपद सदस्य, रेवती संतोष साहू जनपद सदस्य,राहुल टिकरिया सभापति, लीला साहू जनपद सदस्य, पूजा धिवर,महिला एवं बाल विकास के अधिकारी बोरकर, बीआरसी बेरला खेमलाल साहू,देवेंद्र वर्मा सहित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, सहायिका तथा समस्त आंगनबाड़ी के नन्हे नन्हे बच्चे उपस्थित रहे ll