सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर ग्राम- माटकसा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मोहला//- राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 930 रोड निर्माण के बाद ग्राम-माटकसा के अंदर जाने वाली सड़क को लगभग 15 से 20 मीटर को छोड़ दिया गया है, जिसमें सिर्फ गिट्टीकरण का कार्य किया गया है। सड़क में डामरीकरण नही होने के कारण राहगीरों, ग्रामीणों को आवागमन हेतु अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर ग्राम- माटकसा के गामीणों ने जिला कलेक्टर मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी के नाम ज्ञापन सौंपकर अविलंब सड़क डामरीकरण की मांग किया गया है।
सड़क डामरीकरण की माँगबको लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से उपसरपंच ग्राम पंचायत- शेरपार के मनीराम नेताम, पूर्व वार्ड पंच- कंगाला राम सोरी, पूर्व वार्ड पंच- बेदु राम कृषाण, दुर्योधन साहू, सोहन लाल गोटी, सदा राम कोरोटी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।