राज्य स्तरीय श्रीराम कथा चिंतन श्रीरामचरितमानस नवोदित व्याख्यान प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसंबर को चंपारण धाम में
बेमेतरा: जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष अनिल रजक द्वारा जानकारी दिया गया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीराम कथा चिंतन श्रीरामचरितमानस नवोदय व्याख्यान प्रतियोगिता दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर को चंपारण धाम के श्री वल्लभाचार्य मंदिर श्रीमहादेव ट्रस्ट समिति प्रांगण में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पांच- पांच चयनित नवोदित व्याख्याकार ही भाग ले सकेंगे। इसके लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता लगभग 15 जिलों में हो चुकी है और बाकी जिलों में भी हो जारी है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिसमें प्रथम से लेकर पन्द्रह क्रम तक नगद पुरस्कार, श्रीरामलला प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जिसके निर्णय के लिए पांच निर्णायकमंडल उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के परिकल्पना एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक लल्लू राम वर्मा भिलाई, जिला संयोजक एवं श्रीरामचरितमानस संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष अनिल रजक, सचिव दिनेन्द्र साहू किरितपुर एवं कोषाध्यक्ष श्री दालचंद साहू भिलौरी द्वारा दुर्ग, धमतरी एवं बालोद जिला कार्यक्रम की गतिविधि की जानकारी लेने एवं आमंत्रित करने दुर्ग जिला के ग्राम बोरीगारका में नवोदित व्याख्यान जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अवलोकन किया जहां जिला पदाधिकारी ने सम्मान स्वागत किया तत्पश्चात जिला धमतरी श्रीराज मानस संघ द्वारा नवोदित व्याख्यान प्रतियोगिता एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां धमतरी जिला पदाधिकारी द्वारा श्रीफल एवं गुलाल से स्वागत किया गया इसके बाद जिला बालोद में तुलसी मानस प्रतिष्ठा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश देशमुख के निवास में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करते लल्लू राम वर्मा एवं अनिल रजक द्वारा कार्यक्रम के रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दिया गया एवं बालोद जिला अध्यक्ष लिलार सिन्हा चैनगंज गुण्डरदेही को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दिया गया। इस अवसर पर श्रीराज मानस संघ अध्यक्ष अर्जुनपुरी गोस्वामीजी, उपाध्यक्ष योगेश्वर साहू, सचिव जे एल देवांगन, डॉ. भूषण चंद्राकर, प्रेमलाल साहू , महेंद्र साहू, बालेंद्र साहू, बालोद तुलसी मानस प्रतिष्ठान अध्यक्ष जगदीश देशमुख, लीलार सिन्हा, दुर्ग से राजेंद्र साहू, के के सिन्हा, राजेंद्र देशमुख, बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष विनोद साहू, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष पंचराम यादव, संरक्षक एवं निर्णायक डॉ. रीझन सिंह सेन, बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष देवराम साहू पार्षद, हरिश्चंद्र वर्मा, बलदेव साहू सहित जिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।