हॉली हार्ट स्कूल खरोरा में "कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया

हॉली हार्ट स्कूल खरोरा में "कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया

हॉली हार्ट स्कूल खरोरा में "कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया

हॉली हार्ट स्कूल खरोरा में "कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया


खरोरा: शनिवार को हॉली हार्ट स्कूल खरोरा में "कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा लगभग 150 मॉडल प्रदर्शित किए गये । इस आयोजन में एनवी फॉरेस्ट, ग्रीन हाउस, ग्राम पंचायत, गढ़ कलेवा, प्रभु श्रीराम का सूर्य तिलक, डीएनए मॉडल, द्रोन कैमरा एवं सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ।

कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों एवं अतिथियों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था भी रखी गयी थी ।
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु Amity University से डॉ. अमिता शाक्या एवं SAGES से प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी मिंज एवं हरीश देवांगन विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर हॉली हार्ट स्कूल के संचालक हरज्योत सिंह बावेजा, सिमरत कौर, प्राचार्य ललित श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षकगण अमित अग्रवाल, टिकेंद्र वर्मा, तोषण चंद्राकर, हर्ष रात्रे, एन. सुनिता, अंजू पांडेय, श्वेता अग्रवाल, मोनिका विश्वकर्मा, निर्मला दीवान, अर्चना पांडेय, मोना अमलानी, कविता वर्मा, प्रियंका वर्मा, अंजलि साहू, त्रिदेवी खूंटे, योगिता वर्मा, नौशीन अंजुम, खगेश्वरी देवांगन, प्रिया गुप्ता, नेहा पांडेय, पूनम श्रीवास्तव, मोनिका वर्मा, डिम्पी देवांगन, गोमती देवांगन उपस्थित रहे । विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन में पधारे सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की सराहना की। 

विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन में पधारे सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की मेहनत एवं लगन की सराहना की ।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3