कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी के करकमलों द्वारा धर्मेंद्र कुमार श्रवण को मिला कर्मवीर शिक्षक सम्मान
छत्तीसगढ़ के पंजीकृत व समाजसेवी संस्था मानव समाज कल्याण हेतु समर्पित आनंद सागर सेवा प्रवाह के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए शिक्षा एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठ, समर्पित शिक्षकों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन मुख्य अतिथि आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, अध्यक्षता की भूमिका को विभूषित कर रहे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ राजीव श्रीवास्तव जी एवं सीनियर पी.जी.टी. केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर श्रीमती शैलजा श्रीवास्तव उपस्थिति में सभागार सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर बिलासपुर संपन्न हुई।
राज्य से 100 से अधिक विभिन्न जिलों से आए हुए कर्मठ शिक्षक साथियों में से बालोद जिला से पधारे राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण को कर्मवीर शिक्षक सम्मान 2024 मुख्य अतिथि आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी एवं डॉ विनय पाठक के करकमलों द्वारा शिक्षा व समाज कल्याण के लिए समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें शाॅल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर नवाजा गया ।
आनंद सागर सेवा प्रवाह संस्था की संस्थापिका डॉक्टर सुषमा पंड्या ने अपने स्वागत उद्बोधन में शिक्षकों से आवाहन किया कि हमें नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के जीवन शक्ति से भरे अध्याय से जोड़ना होगा और संस्कृति से जुड़े गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना होगा। भविष्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को सरोकार व क्रियान्वित कर बच्चों के भविष्य को गढ़ने हेतु नसीहत दी गई और विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने हेतु अपने भावों के द्वारा पल्लवित की गई ।
कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र पुरुषोत्तम लाल दिल्लीवार, एम एड शिक्षार्थी गोपी लाल बघेल, शोधार्थी चंद्रकांत बेलगहे, रमेश कुमार भुआर्य,राकेश कुमार रजक आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही ।
धर्मेंद्र कुमार श्रवण के इस गरिमामयी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था की प्राचार्य श्रीमती एस जॉनसन एवं समस्त शिक्षकों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किए हैं ।