नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने बुलाई प्रेस वार्ता
खरोरा: ज्ञात हो की सोमवार बाजार को लेकर नगर में चर्चा का माहौल है अभी सोमवार बाजार पुराने बस स्टैंड के पास लगता है जिसे गुरुवार बाजार नए बस स्टैंड के पास स्थांतरित करने का प्रस्ताव नगर पंचायत परिषद में पास हुआ है जिस से नगर में विवाद का माहौल उत्पन्न हो गया है । इसी संबंध में आज नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने नगर पंचायत परिसर में प्रेस वार्ता रखी जिसमे उन्होंने बताया की सोमवार बाजार को स्थांतरण के प्रस्ताव को पंचायत के परिषद में रखा जिसमे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ,सभी पार्षद गण, कर्मचारीगण, उपस्थित थे जिसमे सभी ने एक मत हो के प्रस्ताव में सहमति जताई जिससे ये प्रस्ताव पास हुआ, उस जगह का उपयोग चौपटी के रूप में करने का भी निर्णय हुआ।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ता में बताया कि सोमवार बाजार के भरने से दुकान वाले मेन रोड तक आ जाते हैं जिस से मेन रोड में भीड़ भाड़ का माहौल हो जाता है और ये मुख्य मार्ग है इसलिए यहाँ गाड़ियो का आवागमन बहुत ज़्यादा है जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसलिए सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार बाजार में इसे स्थांतरित करना उचित रहेगा।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पार्षदों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है जबकि सभी पार्षदों के द्वारा परिषद में इसका समर्थन किया गया था फिर भी दोहरा चरित्र दिखाते हुए परिषद में समर्थन देने के बाद नगर में विरोध कर परिषद की अवहेलना की जा रही है ।
इस विषय मुख्य नगर पंचायत अधिकारी का ये कहना है कि सभी की सहमति से ये निर्णय लिया गया है ।।