बेमेतरा:- गौर - गौरा महोत्सव मे शामिल हुए विधायक साहू पूजा अर्चना कर ली आशीर्वाद क्षेत्रवासियो के मंगलकामना के लिए की प्रार्थना

बेमेतरा:- गौर - गौरा महोत्सव मे शामिल हुए विधायक साहू पूजा अर्चना कर ली आशीर्वाद क्षेत्रवासियो के मंगलकामना के लिए की प्रार्थना

बेमेतरा:- गौर - गौरा महोत्सव मे शामिल हुए विधायक साहू पूजा अर्चना कर ली आशीर्वाद क्षेत्रवासियो के मंगलकामना के लिए की प्रार्थना

बेमेतरा:- गौर - गौरा महोत्सव मे शामिल हुए विधायक साहू पूजा अर्चना कर ली आशीर्वाद क्षेत्रवासियो के मंगलकामना के लिए की प्रार्थना


मेघू राणा बेमेतरा :- एकादशी, देवउठनी की रात बेमेतरा नगर सहित पुरे विधानसभा के अलग-अलग गावों में परंपरानुसार गौरी-गौरा विवाह का पर्व मनाया गया। इस मौके पर मिट्टी के बने गौरी-गौरा, जिन्हें शिव-पार्वती का प्रतीक माना जाता है को स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की गई। लोक गीतों और नृत्य के बीच उनका विवाह कराया गया। बुधवार के दिन गौरी-गौरा का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा भी निकाली गई। 

13 नम्बर को सुबह विधायक दीपेश साहू बेमेतरा नगर के विभिन्न वार्ड 14 ,वार्ड 15 ,गौरव पथ रोड, नवापारा गौड़ धर्मशाला, वार्ड 18 कलिका कालिका मंदिर, बाजार पारा, शिविल लाइन पारा वार्ड , मोहभट्टा वार्ड, मानपुर वार्ड नम्बर 02, सुन्दर नगर, सहित विभिन्न स्थानों मे पहुंचकर गौरा गौरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया l मंगलवार बुधवार को लगभग 10 से 12 गौरी गौरा पूजन आयोजनों में भी विधायक शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने कहा कि गौरा गौरी पूजन की यह परंपरा प्राचीन छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई है, जहां मिट्टी से भगवान शिव और पार्वती की मूर्तियां बनाकर उनकी बारात निकाली जाती है। इस बारात में रात भर भक्त नाचते गाते हैं। मूलतः यह परंपरा आदिवासी समाज द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन अब सभी समुदाय और जाति के लोग इसमें भाग लेते हैं।अंत मे विधायक साहू ने समस्त क्षेत्रवासी और नगर वासियों को एकादशी पर्व, गौरा गौरी विवाह की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए समस्त जनता जनार्दन कि मंगलकामना के लिए प्रार्थना किया l 

इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकाश तम्बोली, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन, युगल देवांगन, रेवा राम निषाद, गौरव साहू, ओमकार साहू, निखील साहू, देवराम साहू पार्षद, प्रवीण नीलू राजपूत पार्षद, दीनानाथ साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, पिंटू साहू, सहित भाजपा कार्यकर्त्ता नगरवासी उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3