कला के छेत्र में साहू समाज संग प्रदेश को किया गौरवान्वित - कुलदीप सर्वा
बालोद जिला के निवासी कुलदीप सार्वा ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी के सामने गाया छत्तीसगढ़ का देवी गीत मईया जय हो दंतेश्वरी लोक मंथन 2024 हैदराबाद में आयोजित लोक वाद्य प्रदर्शनी में शामिल छत्तीसगढ़ के लोक वाद्य संग्रहक रिखी क्षत्रिय एवं साथियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है l
दिनांक 22 नवम्बर को उक्त कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू एवं राज्यपाल तेलंगाना , पूर्व राष्ट्रपति वैंकेया नायडू आर. एस.एस प्रमुख मोहन भागवत का आगमन हुआ जिसमें दल के गायक ग्राम रेंगाकठेरा बालोद जिला निवासी कुलदीप सार्वा द्वारा दीप प्रज्वलन के दौरान छत्तीसगढ़ का देवी गीत गाकर समा बांध दिया कुलदीप ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय रिखी क्षत्रिय, काशी शर्मा , हेमंत माहुलिकर एवं समस्त संस्कार भारती को दिया ।
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी के समक्ष गीत गाना मेरे लिए बहुत सौभाग्य का पल रहा यह बहुत गर्व की बात है।