दिवंगत शिक्षक के परिजन को संकुल पचरी के शिक्षकों ने दिए सहयोग राशि
विकास खण्ड तिल्दा नेवरा अंतर्गत प्राथमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक प्रेमप्रकाश डहरिया का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया | जिस पर संकुल पचरी के शिक्षकों द्वारा उनके परिजनों से सौजन्य मुलाक़ात कर स्वैक्षिक रूप से ₹ 16000 की सहयोग राशि प्रदान किये | शिक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने उनके बच्चों से शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति व अन्य शासकीय नियमानुसार मिलने वाली विभिन्न लाभों के बारे में संकुल की ओर से हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर संकुल के शिक्षकगण युधिष्ठिर बुड़ेक, हरीश प्रसाद साहू, देवप्रसाद ध्रुव, हेमलाल नेताम और विनोद कुमार देवांगन उपस्थित थे |