सिकोसा में हुआ मातर मड़ाई का आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
बालोद :- दीपावली के बाद मंडई मेला कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में क्षेत्र के प्रथम मड़ाई मेले का आयोजन किया गया, अब इसके बाद अन्य गाँवों में क्रमशः मड़ाई का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सिकोसा के मड़ाई मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू पहुँचे वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ममता चंद्राकर, सरपंच आरोप चंद्राकर,प्रमोद जैन, संजय बारले,चैनसिंह पटेल, सुखित लहरे,डामन चौरे,उत्तम बारले, देवेंद्र देशमुख शामिल हुए। ग्रामवासियो ने कार्यक्रम में पहुँचे सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने ग्रामवासियों को दीपोत्सव की बधाई देते हुए सबके जीवन मे उन्नति, प्रगति, तरक्की के साथ खुशहाली की ईस्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा की पहचान मड़ाई मेला है यह ग्रामीण क्षेत्र में किसी उत्सव से कम नहीं। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा मड़ाई मेला महोत्सव है जिसे आप सभी ने जीवंत बनाए रखा है। बड़े ही उत्साह हर्ष और उमंग के साथ मड़ाई मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीणों में एकता के भाव का संचार करती है। इस अवसर पर कविता चंद्राकर, लीला मारकंडे,कस्तूरी चौरे, हेमलाल मारकंडे,निजानंद चंद्राकर, पंचराम यादव,टेमन महादेवा, कुलेश्वर तिवारी,अनिल जैन, महेश महिलवार,विजय बारले, गणेश्वर भारती सहित बबड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।